दिल्ली

delhi

Sun In Cancer : मित्र की राशि में सूर्यदेव के गोचर से इन 7 राशियों का समय रहेगा मिलाजुला, इन उपायों से मिलेगा लाभ

By

Published : Jul 15, 2023, 5:01 PM IST

सूर्य देव 17 जुलाई 2023 से 17 अगस्त 2023 सिंह संक्रांति तक कर्क राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव के राशि में गोचर के दौरान प्रत्येक राशि के जातकों पर क्या असर होगा आइए जानते हैं... Kark Sankranti rashifal. Sun transit effect. Sun in Cancer . कर्क संक्रांति .

Sun In cancer kark sankranti
कर्क संक्रांति 16 जुलाई 2023

मेष राशि : सूर्य के कर्क राशि में जाने से आपके लिए समय अच्छा आएगा, फिर भी आपको माता के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है. घर और जमीन के कोई सौदे भी आप कर सकते हैं. अहंकार हटाकर काम करें, लाभ मिलेगा. उपाय : रोजाना सूर्य को जल का अर्घ्य दें.

वृषभ राशि :

सूर्य का कर्क राशि में भ्रमण आपके प्रेम जीवन में कुछ दिक्कत कर सकता है. परिवारजनों के साथ बातचीत में आपके संबंध मधुर बने रहेंगे. भाई-बहनों के साथ कहीं जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके पराक्रम में वृद्धि होगी. उपाय: सूर्याष्टक का पाठ करें.

मिथुन राशि :

सूर्य के कर्क राशि में जाने से आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत में अहंकार से नुकसान हो सकता है. इस दौरान आपका स्वास्थ्य में सुधार होगा. सरकारी क्षेत्र से आपको लाभ मिलेगा. उपाय : रोजाना सूर्य नमस्कार करें.

कर्क राशि :

सूर्य अब एक महीने तक आपकी राशि में रहेगा. इससे आपके स्वभाव में अहंकार और गुस्सा दोनों आ सकते हैं. जीवनसाथी और बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. इस दौरान मार्केटिंग और सेल्स का काम करने वालों को फायदा हो सकता है. उपाय : रोजाना गायत्री मंत्र का पाठ करें.

सिंह राशि :

सूर्य के कर्क राशि में जाने के एक महीने बाद तक का समय सिंह राशि वालों के लिए सामान्य से अच्छा रह सकता है. इस दौरान विदेश से जुड़े कई काम बनेंगे. कोई पुराना रोग दूर हो सकता है. हालांकि शत्रु पक्ष से आपको सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी और व्यापार में गुस्से से काम नहीं करें. उपाय : आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.

वृश्चिक राशि :

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सूर्य का कर्क राशि में जाना सामान्य फलदायक रहेगा. आप यात्राओं में व्यस्त रह सकते हैं. इस दौरान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में आपको बेहद सतर्कता रखना चाहिए. गुरु का मार्गदर्शन मिल सकता है. उपाय : भगवान सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.

धनु राशि :

सूर्य का कर्क राशि में जाना आपकी राशि के लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल समय वाला रहेगा. आपको नई प्रॉपर्टी खरीदने में रुचि होगी, लेकिन वहां नुकसान होने की आशंका रहेगी. वाहन आदि का प्रयोग संभलकर करने की सलाह आपको दी जाती है. उपाय : सूर्य के दर्शन के बाद रोजाना भगवान शिव का आशीर्वाद लें.

ये भी पढ़ें :

वार्षिक राशिफल 2023 : इस साल कर्क-सिंह को मान-सम्मान और कन्या राशि को मिलेगा प्रॉपर्टी का लाभ

Varshik Rashifal 2023 : तुला-वृश्चिक को मिलेगा मान-सम्मान प्रॉपर्टी का सुख , तो धनु को कई क्षेत्रों में सफलता

वार्षिक राशिफल 2023 : मेष-वृष के लिए मिलाजुला रहेगा आनेवाला साल, तो मिथुन को मिलेगा शनिदेव का साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details