दिल्ली

delhi

नीला आसमां और सतरंगी घेरे में सूरज... देहरादून के आकाश की तस्वीरें हो रहीं वायरल, आप भी देखिए

By

Published : Jul 24, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 2:06 PM IST

देहरादून में रविवार 24 जुलाई को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला. रविवार सुबह 11 बजे के करीब आसमान में चमकते सूरज पर जिसकी नजर पड़ी, वह देखता रह गया.

sun halo
देहरादून सन हेलो

देहरादून:रविवार 24 जुलाई को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला. देहरादून के लोगों ने सूरज के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरे को देखा और इसे अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वैज्ञानिक भाषा में इस घटना को सन हेलो (Sun Halo) कहा जाता है.

रविवार सुबह 11 बजे के करीब आसमान में चमकते सूरज पर जिसकी नजर पड़ी, वह देखता रह गया. इंद्रधनुषी घेरे में कैद सूरज को देखकर लोग हैरान थे. सोशल मीडिया कुछ लोगों इसे अद्भुत खगोलीय घटना बता रहे हैं तो कुछ ईश्वर का आशीर्वाद.

देहरादून के आसमान में सन हेलो.

इस घटना को क्या कहते हैं? दरअसल सूर्य के किनारे बनने वाले सतरंगी छल्ले को सन हेलो कहा जाता है जो कि साधारण और वायुमंडलीय घटना है. जब सूरज धरती से 22 डिग्री के ऐंगल पर होता है तो आसमान में सिरस क्लाउड (ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो) की वजह से यह रिंग बन जाती है.
पढे़ं- उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में भले ही यह घटना दुर्लभ हो, लेकिन ठंडे देशों में यह सामान्य घटना है. जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं, तब यह घटना होती है. इसलिए इस तरह के नजारे एक ही इलाके में दिखाई जाते हैं.

Last Updated : Jul 24, 2022, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details