बेंगलुरु : शहर के लोगों को सोमवार की सुबह सूर्य के प्रभामंडल ने हैरान कर दिया. क्यों कि सूर्य के चारों ओर एक वलय जैसी छवि दिखाई दे रही थी. इस नजारे को लोगों ने अपने कैमरे व मोबाइल में कैद करने के साथ सोशल साइट पर साझा किया.
इस घटना को लेकर खगोलविद भी उत्सुक हैं. वहीं इसको लेकर बहस भी हो रही है कि प्रारंभ में हरा, नीला, फिर पीला गोला सूर्य के चारों ओर चूड़ी के रूप में देखा जाता है.
पढ़ें:जानिये कहां राशन की दुकान के बाहर कुर्सियों पर बैठकर करते हैं इंतजार
यह नजारा सुबह करीब 11 बजे नंगी आंखों से दिखाई दे रहा था. हालांकि चंद्रग्रहण से दो दिन पहले सूर्य ने अपनी यह छटा दिखाई है.
विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य के चारों ओर दिखाई देने वाले इंद्रधनुष की पहचान सोलर फ्लेयर के रूप में की जाती है, जो बादलों की श्रृंखला में मौजूद बर्फ के क्रिस्टल के कारण होता है. यह वातावरण में 20,000 फीट की ऊंचाई पर सूर्य के प्रकाश की किरणों को दर्शाता है.
पढ़ें:झारखंड : देवघर में बाबा मंदिर के ऊपर दिखा अद्भुत नजारा
इससे पहले झारखंड के देवघरशहर में भी अप्रैल माह में ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला था. अचानक लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखा गोलाकार रिंग देखा. सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने आसमान में बड़ा गोला बना दिया हो और सूर्य को उसमें कैद कर दिया हो.