नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने 'Sulli deals' मामले में दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है. दरअसल, आयोग द्वारा इस मामले में पहले दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहा गया था. लेकिन अभी तक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है.
दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि इस मामले में आयोग द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की थी. जानकारी के मुताबिक अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को समन जारी किया गया है. आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम, डिप्टी कमिश्नर को इस संबंध में लिखा गया है, जिसमें इस मामले को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी गई है.