नई दिल्ली/इंदौर :बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किए गए नीरज बिश्नोई (Niraj Bisnoi arrested in bulli bai case) से मिली जानकारी पर दिल्ली पुलिस को सुल्ली डील एप्प मामले (Sulli deal app case) में भी बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस एप्प को बनाने वाले युवक को स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश से गिरफ्तार (sulli deal app youth arrested from MP) कर लिया है. एजेंसी के मुताबिक, डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने आरोपी का नाम ओंकारेश्वर ठाकुर बताया है और वह इंदौर का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि ओंकारेश्वर ने ट्रेड महासभा नामक ट्विटर का ग्रुप जनवरी 2020 में @gangescion ट्विटर हैंडल से जॉइन किया था. ग्रुप में इस बात पर चर्चा हुई थी कि मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करना चाहिए. उसने गिटहब पर यह एप्प बनाया था. सुल्ली डील को लेकर जब हंगामा होने लगा तो उसने अपने सोशल मीडिया के सभी फुटप्रिंट डिलीट कर दिए थे. पुलिस टेक्निकल एवं फॉरेंसिक जांच के जरिये इससे संबंधित साक्ष्य तलाशने का प्रयास कर रही है.
डीसीपी ने बताया कि बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई सुल्ली डील एप्प मामले में भी आरोपी से जुड़ा हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में दर्ज FIR से हुई थी. उसने एक युवती की तस्वीर लगाकर उस पर बोली लगाने का ट्वीट किया था. इसे लेकर पुलिस ने जब आगे छानबीन की तो पता चला कि सुल्ली डील एप्प बनाने वाले के भी वह संपर्क में रहा है.
इस जानकारी पर दिल्ली पुलिस की टीम ने मध्यप्रदेश में छापा मारकर वहां से ओम्कारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. 25 वर्षीय ओमकारेश्वर ने इंदौर स्थित आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया हुआ है.
आरोपी ने कबूला जुर्म
शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल किया है कि वह ट्विटर पर ट्रेड ग्रुप का सदस्य है और मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने एवं बदनाम करने के मकसद से उसने यह एप्प बनाई थी. उसने गिटहब पर यह कोड बनाया. इसका एक्सेस ग्रुप के सभी सदस्यों को दिया गया था. उसने इस एप्प को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया था. इसमें ग्रुप के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर डाली थी और उन पर बोली लगवाने का प्रयास किया था.