सुकमा: जिले में आज सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने हार्डकोर नक्सली सोढ़ी दुला को मार गिराया है. वहीं चार नक्सलियों के घायल होने का दावा भी जवानों ने किया है. घटनास्थल से पुलिस ने बंदूक और अन्य विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.
एर्राबोर थाना क्षेत्र के मरईगुड़ा और रेगड़गट्टा इलाके में कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली वेट्टी भीमा, मंगड़ू, कोसी, सोडी दुला और अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी. इस सूचना पर सुकमा पुलिस ने डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया. जैसे ही सुरक्षा बल के जवान बोदगुबली गांव के जंगल मे पहुंचे. वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी आनन-फानन में मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इस कार्रवाई में नक्सली सोढ़ी दुला मारा गया है :गौरव मंडल, सुकमा एएसपी