दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फिर लगेगी अटल टनल में सोनिया गांधी के नाम की आधारशिला पट्टिका!, सुक्खू सरकार BRO के समक्ष उठाएगी मामला - himachal election 2022

शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की विधायकों के साथ हुई बैठक में लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अटल टनल रोहतांग की शिलान्यास पट्टिका लगाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जहां अटल टनल रोहतांग की सोनिया गांधी द्वारा किए गए शिलान्यास की पट्टिका को हटा दिया था वहीं उसे पुन: स्थापित किया जाए. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सोनिया गांधी द्वारा रखी गई अटल टनल रोहतांग की आधारशिला पट्टिका को पुनर्स्थापित करने का मामला संबंधित प्राधिकारी के समक्ष रखा जाएगा.

फिर लगेगी अटल टनल में सोनिया गांधी के नाम की आधारशिला पट्टिका
फिर लगेगी अटल टनल में सोनिया गांधी के नाम की आधारशिला पट्टिका

By

Published : Dec 12, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 10:44 PM IST

शिमला: हिमाचल में कांग्रेस सरकार बनते ही लाहौल स्पिति को कुल्लू जिले से जोड़ने वाली रोहतांग अटल टनल की पट्टिका के गायब होने का मामला फिर उठ गया है. अटल टनल का शिलान्यास जून 2010 में बतौर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा किया गया था. हालांकि उस समय राज्य में धूमल सरकार भी थी. लेकिन केंद्र में यूपीए सरकार थी. हालांकि इस टनल का केंद्र की मोदी सरकार के समय में पूरा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस टनल का उद्घाटन किया था. मगर टनल से शिलान्यास की पट्टिका गायब थी. कांग्रेस ने तब भी इस मुद्दे को जोरों शोरों से उठाया था, लेकिन अब जबकि हिमाचल में कांग्रेस सत्ता में आई है, तो मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस मसले को संबंधित अधिकारियों के समक्ष उठाने का फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सोनिया गांधी द्वारा रखी गई अटल टनल रोहतांग की आधारशिला पट्टिका को पुनर्स्थापित करने का मामला संबंधित प्राधिकारी के समक्ष रखा जाएगा. यह पट्टिका सोनिया गांधी द्वारा 28 जून, 2010 को बतौर राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष के रूप में स्थापित की गई थी.

शिलान्यास पट्टिका गायब करवाना लोकतंत्र का अपमान:मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शिलान्यास पट्टिका गायब है जो लोकतंत्र का अपमान है और इसे शीघ्र पुनर्स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति को बारहमासी संपर्क सुविधा बहाल रखने के दृष्टिगत इस 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा किया गया था.

2020 में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन:लाहौल स्पीति से विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि 2 जून 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह की मौजूदगी में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धुंधी में रोहतांग टनल की आधारशिला रखी थी. जब 3 अक्टूबर 2020 को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया तो सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका को वहां स्थापित नहीं किया गया था.

लाहौल स्पीति कांग्रेस ने किया था विरोध:लाहौल-स्पीति कांग्रेस ने उस समय इसका पुरजोर विरोध किया और केलांग मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया, फिर भी कुछ नहीं हुआ. प्रदेश में भी कांग्रेस ने इसका विरोध किया, मगर सरकार ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उस समय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे कुलदीप राठौर ने भी जयराम सरकार को पत्र लिखकर मामला उठाया था.

सामरिक दृष्टि से देश के लिए महत्वपूर्ण अटल टनल:हिमाचलप्रदेश में इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत लेकर सरकार बनाने में कामयाब रही. अटल टनल रोहतांग सामरिक दृष्टि से देश के लिए महत्वपूर्ण है और वहीं पर लाहौल वासियों के लिए ये मील का पत्थर साबित हुई है.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री सुक्खू और अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें-सुक्खू सरकार का पहला फैसला, विधायकों को नहीं मिलेगा ये VIP ट्रीटमेंट

Last Updated : Dec 12, 2022, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details