मोहाली:पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा (Sukhpal Singh Khaira) को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने खैरा की नियमित जमानत की मांग को स्वीकार लिया है. ईडी ने खैरा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था. खैरा 11 नवंबर से जेल में बंद हैं.हाई कोर्ट ने इस मामले में 19 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था. खैरा इस समय पंजाब की पटियाला केंद्रीय जेल में बंद हैं और उनको कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है.
ईडी ने खैरा के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले साल 21 जनवरी को मामला दर्ज किया था. ईडी ने 11 नवंबर को खैरा को गिरफ्तार किया था. कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पहले मोहाली की ट्रायल कोर्ट से नियमित जमानत की मांग को लेकर याचिका दायर की थी, जिसे मोहाली की ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दिया था. मोहाली की ट्रायल कोर्ट से नियमित जमानत खारिज किए जाने के आदेशों को खैरा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी थी.