राजस्थान की राजनीति पर रंधावा का बयान जयपुर. दिल्ली में बुधवार को सचिन पायलट के मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए रंधावा ने कहा कि आज खड़गे से छोटी सी मुलाकात थी, अभी राजस्थान के मामले पर दोबारा बात होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान पंजाब के रास्ते पर नहीं जा रहा है और 'मैं इसे पंजाब बनने भी नहीं दूंगा'.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि इस मामले में जब दोबारा बात होगी तो उसके बाद ही कोई निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि अभी मैं सचिन पायलट की ओर से दिए बयानों को सुन रहा हूं और जांच के बाद ही कोई फैसला करूंगा. इस बीच रंधावा ने यह भी कहा कि राजस्थान को पंजाब नहीं बनने दिया जाएगा. राजस्थान के नेता वैसा व्यवहार भी नहीं कर रहे हैं.
पढ़ें :पायलट के मुद्दे पर आनंद शर्मा की दो टूक, कहा- पार्टी का स्टैंड साफ है...रंधावा बोले- राजस्थान को नहीं बनने दूंगा पंजाब
पायलट पर कार्रवाई को लेकर यह बोलेः पायलट पर कार्रवाई को लेकर रंधावा ने कहा कि अभी सारा घटनाक्रम देख ररे हैं, उनकी स्टडी के बाद ही कोई निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान की घटना और पहले की घटनाओं को एकत्रित करते हुए जांच की जाएगी. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कहां हमारी (गहलोत) गलती है और कहां उनकी (पायलट) गलती. इस मामले पर पूरी जांच के बाद ही मैं अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को दूंगा.
उन्होंने कहा कि जो मैंने कहा है वह औपचारिक बयान के जरिए कहा है. वहीं, जब रंधावा से 25 सितंबर की घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मैं 25 सितंबर के समय होता तो मैं उसका भी जवाब देता. रंधावा ने कहा कि 'मैं पॉलीटिशियन नहीं हूं, मैं सीधा-साधा कार्य करता हूं. जो ठीक है, उसको ठीक कहूंगा और जो गलत है उसको गलत कहूंगा'. रंधावा ने इशारों ही इशारों में 25 सितंबर की घटना पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि राजस्थान में कार्रवाई तो कई बार होनी चाहिए थी, जो नहीं हुई, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब कार्रवाई होगी.