दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में सूखी नदी का रौद्र रूप, बह गईं दो कार, वीडियो वायरल - आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हरिद्वार में आधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी दो कारों को बहा कर ले गया.

सूखी नदी का रौद्र रूप
सूखी नदी का रौद्र रूप

By

Published : Aug 2, 2021, 5:38 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, हरिद्वार मेंआधे घंटे हुई तेज बारिश के कारण सूखी नदी ने रौद्र रूप ले लिया. देखते ही देखते नदी का पानी दो कारों को बहा कर ले गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

नदी में बह गईं दो कार

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हरिद्वार की सूखी नदी में बारिश के पानी ने कार को बहा दिया.

बता दें कि, सूखी नदी के पास श्मशान घाट होने के कारण नदी के पास ही लोग अपनी कार खड़ी कर देते हैं. आज अचानक आई बारिश के कारण सूखी नदी के पानी ने दो कारों को बहा दिया. इसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बनाया गया है.

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड में आई डीजल की बाढ़, डिब्बे लेकर दौड़े लोग

हरिद्वार के कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण सूखी नदी में जलस्तर बढ़ गया था. इस कारण वहां पर खड़ी दो गाड़ियां बह गईं. दोनों की कार के मालिक अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पर आए थे. फिलहाल जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जैसे ही जलस्तर कम होता है वैसे ही दोनों गाड़ियों को निकाल लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details