दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तृणमूल कांग्रेस अनिश्चितकाल के लिए कांग्रेस का इंतजार नहीं कर सकती: सुखेंदु - सुष्मिता देव मंगलवार राज्यसभा

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों को लेकर सक्रिय हैं. इस सिलसिले में उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) से भी मुलाकात की लेकिन उन्हें अभी तक अपेक्षित परिणाम नही मिला.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय

By

Published : Oct 26, 2021, 8:24 PM IST

नयी दिल्ली:तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर रॉय ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने के अपने प्रयासों के तहत उनकी पार्टी कांग्रेस का अनिश्चितकाल के लिए इंतजार नहीं कर सकती. कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं सुष्मिता देव ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सुखेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों से संपर्क किया है लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

उन्होंने कहा, ‘गठबंधन के लिए अन्य सभी दलों को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष (ममता बनर्जी) की तरफ से प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) और अन्य नेताओं से भी मुलाकात की है.’ उन्होंने कहा, ‘हमने छह महीने तक इंतजार किया लेकिन कोई जवाब नहीं आया या फिर किसी पक्ष की ओर से कोई पहल नहीं की गई. इसलिए हम आगे बढ़ रहे हैं और अपना आधार मजबूत कर रहे हैं. शायद कांग्रेस अपने आंतरिक मुद्दों को लेकर बहुत व्यस्त है.’

ये भी पढ़े- महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का वेतन राेका

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निर्भर करता है कि वह एक छत के नीचे आकर आगे बढ़ना चाहते हैं या अकेले जाते हैं.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details