जयपुर.सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में जयपुर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को प्रताप नगर इलाके से पूजा सैनी नाम की महिला को गिरफ्तार किया. पूजा सैनी ने शूटर नितिन फौजी को जयपुर में रुकवाने में मदद की थी. पूजा सैनी उर्फ पूजा बन्ना के पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर ने शूटर नितिन को हथियार उपलब्ध करवाए थे.
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से पहले एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया है. पूजा सैनी अपने पति के साथ इनकम टैक्स कॉलोनी जगतपुरा में किराए के फ्लैट में पूजा बन्ना के नाम से रह रही थी. पूजा सैनी का पति महेंद्र उर्फ समीर घर से फरार है. महेंद्र उर्फ समीर कोटा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, हथियार तस्करी समेत करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें -गोगामेड़ी हत्याकांड : दोनों शूटर्स समेत तीनों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड, सामने आए चौंकाने वाले खुलासे
होस्टेस बनना चाहती थी पूजा :गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार पूजा सैनी एयर होस्टेस बनना चाहती थी. हथियार तस्करी के साथ एक इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग भी कर रही थी. जयपुर पुलिस ने 1000 से भी ज्यादा फ्लैट्स का सर्वे किया और सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले. दिन-रात अथक प्रयास करके लेडी डॉन पूजा सैनी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सोमवार को पुलिस ने प्रताप नगर इलाके से पूजा सैनी को गिरफ्तार किया. पूजा सैनी का पति महेंद्र उर्फ समीर अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. महेंद्र को लेकर जयपुर पुलिस ने अपना खुफिया तंत्र एक्टिव किया है.
दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आई लेडी डॉन पूजा सैनी से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कई खुलासे सामने आ रहे हैं. पूजा सैनी की 6 साल पहले महेंद्र उर्फ समीर से मुलाकात हुई थी. वर्ष 2017 में कोटा में पूजा की बहनें पढ़ाई करती थीं. बहनों से मुलाकात करने के लिए पूजा कोटा गई थी. इस दौरान कोटा में एक पार्टी में महेंद्र उर्फ समीर से मुलाकात हुई थी. कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही, फिर पढ़ाई के लिए पूजा कोटा से जयपुर आ गई थी. वर्ष 2018 में जयपुर के एक प्राइवेट कॉलेज में पूजा ने एडमिशन लिया. इस दौरान सोशल मीडिया के जरिए पूजा की महेंद्र उर्फ समीर से बातचीत होने लगी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई. वर्ष 2022 में दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली थी. महेंद्र उर्फ समीर पहले से ही हथियार तस्करी में लिप्त था. रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण से संपर्क थे. पूजा सैनी भी अपने पति महेंद्र उर्फ समीर के साथ हथियार तस्करी में लिप्त हो गई. पूजा एयर होस्टेस बनना चाहती थी. हथियार तस्करी के साथ एक इंस्टीट्यूट से एयर होस्टेस की भी ट्रेनिंग कर रही थी.
महेंद्र को पकड़ने के लिए खुफिया तंत्र एक्टिव : पूजा सैनी के पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर ने शूटर नितिन को हथियार उपलब्ध करवाए थे. जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के मुताबिक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से पहले एक सप्ताह तक शूटर नितिन फौजी को अपने घर में रखने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया है. पूजा सैनी अपने पति के साथ इनकम टैक्स कॉलोनी जगतपुरा में किराए के फ्लैट में पूजा बन्ना के नाम से रह रही थी. पूजा सैनी का पति महेंद्र उर्फ समीर घर से फरार है. महेंद्र उर्फ समीर कोटा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, हथियार तस्करी समेत करीब दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है.
शूटर नितिन फौजी प्रताप नगर में रुका था :एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक घटना के दो दिन बाद इनपुट मिला था कि नितिन फौजी घटना को अंजाम देने से पहले प्रताप नगर में रुका था. इसका पता करने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मामले में जानकारी जुटाते हुए नितिन फौजी के रुकने की जगह का पता करने में सफलता हासिल की. नितिन फौजी हाइड आउट 48 इनकम टैक्स कॉलोनी जगतपुरा में रुका था.
महेंद्र अपने मोबाइल से करवाता था बात : गिरफ्तार आरोपी पूजा सैनी से पूछताछ में सामने आया है कि हिसार से किराए की टैक्सी लेकर नितिन फौजी 28 नवंबर को प्रताप नगर चौपाटी पहुंचा था. जहां से महेंद्र उर्फ समीर और पूजा सैनी ने नितिन फौजी को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर फ्लैट लेकर आए थे. फ्लैट में एक लड़का और लड़की किराए से रहते थे. जिन्हें दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया. लड़का- लड़की के कमरे में नितिन फौजी को रुकवाया गया था. कमरे का गेट हमेशा बंद रखा जाता था. किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जाता था. पूजा सैनी खाना तैयार करके नितिन फौजी के कमरे में पहुंचाती थी. महेंद्र उर्फ समीर करीब डेढ़ साल से फ्लैट में किराए से रह रहा था. महेंद्र अपने मोबाइल से रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण की नितिन फौजी से बात करवाता था.
इसे भी पढ़ें -सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान