कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी जयपुर.एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों को 2 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. एनआईए ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी सहित आरोपी रामवीर जाट, उधम सैन, भवानी सिंह, राहुल और सुमित को अदालत में पेश किया. एनआईए की ओर से अदालत को कहा गया कि प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ हो चुकी है. ऐसे में अब आरोपियों को जेल भेज दिया जाए. इस पर अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी पूजा सैनी को पहले ही अदालत न्यायिक अभिक्षा में भेज चुकी है.
कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी :कड़ी सुरक्षा के बीच सातों आरोपियों को दो अलग-अलग वाहनों में बैठाकर सोमवार को कोर्ट लाया गया. पहले वाहन में चार आरोपी व दूसरे वाहन में दोनों मुख्य आरोपियों सहित एक अन्य आरोपी को लाया गया. इस दौरान हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों शूटरों के हाथों में हथकड़ी लगी थी.
इसे भी पढ़ें -गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार पूजा सैनी के माता-पिता बोले-वह हमारे लिए मर चुकी है, कड़ी से कड़ी सजा दी जाए
सुनवाई के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस :आरोपियों को अदालत में पेश करने से पहले ही पुलिस के विशेष दस्ते ने अदालत परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था. विशेष दस्ते के हथियारबंद जवानों ने करीब पेशी से 1 घंटे पहले ही अदालत परिसर में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया. वहीं, पेशी के दौरान अदालत कक्ष के बाहर किसी भी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं थी, जिसके चलते दूसरी अदालतों में आए पक्षकारों को भी खासी दिक्कतें पेश आई.
कन्हैयालाल हत्याकांड से लिया सबक : गौरतलब ही पूर्व में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपियों के साथ अदालत में पेशी के दौरान वकीलों ने गंभीर रूप से मारपीट की थी. ऐसे में उस वाकया को ध्यान में रखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंजताम किए गए थे. साथ ही जगह-जगह हथियारबंद जवान और सादे वर्दी में पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था.
इसे भी पढ़ें -गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता ने की बेटे की एनकाउंटर की मांग, कही ये बड़ी बात
ये है मामला : गौरतलब है कि गत 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस दौरान हथियारों के साथ आए नवीन को भी गोली मार दी गई थी. वहीं, गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मी को भी आरोपियों ने गोली मारी थी. उसके बाद आरोपी स्कूटी सवार को गोली मार कर उसका वाहन लेकर फरार हो गए थे.