जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को राजस्थान और हरियाणा के 31 ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान राजस्थान के झुंझुनू निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार युवक का गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी कनेक्शन सामने आया है, जिसने कथित तौर पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की साजिश रची है. एनआईए की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी गई है.
एनआईए की ओर से बुधवार शाम को जारी प्रेस बयान के अनुसार, एनआईए ने एक प्रमुख संदिग्ध, अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके झुंझुनू स्थित एक ठिकाने से बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस-मैगजीन बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उसकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध पाए जाने के बाद एनआईए ने उसे दबोच लिया है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा से भी उसका संबंध होने की जानकारी एनआईए को मिली है. उसने ही कथित तौर पर शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के लिए उकसाया है.
पढ़ें. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: हरियाणा और राजस्थान में 30 से अधिक जगहों पर NIA की छापेमारी