चंडीगढ़:पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल एक के बाद एक अलग-अलग एलान कर रहे हैं. कभी दलित उप मुख्यमंत्री तो कभी 300 यूनिट बिजली बिल माफ. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भी बड़ा एलान किया है.
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की कि 'यदि 2022 के विधानसभा चुनाव में अकाली-बसपा की सरकार बनती है तो किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. परिवार के सभी बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ़्त दी जाएगी. इसके अलावा पूरे परिवार को स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा.'