दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sukesh Letter To Kejriwal: सुकेश ने केजरीवाल को लिखा एक और पत्र, कहा- तिहाड़ में जल्द मिलेंगे - Sukesh wrote another letter to CM Kejriwal

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने सीएम केजरीवाल को एक और पत्र लिखा है. पत्र में उसने कहा है कि पिछले 2 दिन से लगातार उसके परिवार को अरविंद केजरीवाल की तरफ से धमकी दी जा रही है, लेकिन वह डरने वाला नहीं है. उसने कहा कि हम जल्द ही तिहाड़ में मिलेंगे.

d
d

By

Published : May 9, 2023, 9:11 PM IST

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर.

नई दिल्ली: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में उसने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जेल अधिकारियों से उसे और उसके परिवार वालों को धमकी दिलवा रहे हैं. उसने लिखा है कि मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं और आपकी पोल खोलता रहूंगा. आप जल्द तिहाड़ क्लब ज्वाइन करेंगे.

करोड़ों की ठगी मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए पत्र में लिखा है डियर केजरीवाल जी आपके मन में कानून को लेकर कोई सम्मान नहीं है. आप अपने अधिकार का प्रयोग कर मुझे तिहाड़ जेल ऑफिशियल से लगातार धमकी दिलवा रहे हैं. मेरे साथ ही मेरी फैमिली को भी फोन पर धमकी मिल रही है.

उसने आगे लिखा है कि आपको क्या लगता है कि मैं इन धमकियों से डर जाऊंगा और आप के खिलाफ जिस तरह लगातार आपके घोटालों की पोल खोल रहा हूं उसे खोलना बंद कर दूंगा, तो आप गलत हैं. जो सच है उसे पूरी दुनिया के सामने लाऊंगा और आपको कानूनी तौर पर उसे स्वीकार करना पड़ेगा.

सुकेश ने केजरीवाल को लिखा एक और पत्र

यह भी पढ़ेंः Layoffs : दूसरों को नौकरी दिलाने वाली कंपनी ने की बड़ी छंटनी और उठाया ये बड़ा कदम

पंजाब में पत्रकार की गिरफ्तारी पर भी साधा निशानाः पत्र में आगे सुकेश ने पंजाब पुलिस द्वारा एक महिला पत्रकार की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए लिखा है कि क्या आपको थोड़ी भी शर्म है. आप इतने गिर सकते हो एक महिला पत्रकार को सिर्फ इसलिए पंजाब पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया कि वह आपकी पोल खोल रही थी. साथ ही इस हरकत से आपने प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को भी दबाने की कोशिश की. अगर आप सच्चे हो तो इन चीजों का सामना करो और जो चीजें आप के विरोध में चल रही हैं, उसे गलत साबित करके दिखाओ.

लेकिन ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि सच्चाई कुछ और है. आप झूठ के पुलिंदे हो. अगर आप में हिम्मत है तो आप अपने पुलिस द्वारा मुझे अरेस्ट करवा दो, लेकिन न्याय मिलने तक मैं आपको एक्सपोज करता रहूंगा. आप लगातार मुझ पर दबाव डालने की कोशिश करते हो लेकिन मैं पीछे हटने वालों में से नहीं हूं. आगे पत्र में सुकेश ने यह लिखा है कोई बात नहीं आप थोड़े दिन में मुझे तिहाड़ क्लब में ही मिलोगे और वह दिन जल्द ही आएगा.

धमकी का जवाब अपने तरीके से दूंगाः साथ ही उसने पत्र के अंतिम में लिखा है कि आप इस तरह से मुझे ना डरा सकते हैं ना परेशान करते सकते हैं. आप मुझे बेहतर तरीके से जानते हो और मैं आपकी धमकी का जवाब अपने तरीके से दूंगा. अगर आप में जरा भी शर्म है और अगर गट्स है, तो मैं जो आरोप लगा रहा हूं, उसे झूठा साबित करके बताओ और अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हो तो आप अपना पद छोड़ दो. मैं आप और आपके गैंग ऑफ फ्रॉडस्टर पर जो भी आरोप लगा रहा हूं, पूरे सबूत के साथ लगा रहा हूं. और मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप इसे गलत साबित करके दिखाओ. साथ ही उसने पत्र समाप्त करते हुए लिखा है कि बहुत जल्द मुलाकात होगी.

यह भी पढ़ेंः Opposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details