नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने एक बड़ा दावा किया है. सुकेश ने शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के बाद बाहर निकलते हुए मीडिया कर्मियों को कहा कि सिसोदिया के बाद अब अगला नंबर केजरीवाल का है. इस घोटाला मामले में अभी कई और बड़े नाम भी गिरफ्त में आएंगे. किसने कहा कि वह आगे अभी और भी कई नामों का खुलासा करेंगे और आम आदमी पार्टी के नेताओं का भंडाफोड़ करेंगे.
सुकेश आज सुनवाई के लिए पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा था. सुनवाई के बाद कोर्ट रूम से बाहर निकलते वक्त मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए उसने कहा कि एक्साइज पॉलिसी मामले में अब अगला नंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है. जांच एजेंसियां जल्द ही अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करेंगी. मैंने कहा कि इस मामले में पूरी आम आदमी पार्टी लिप्त है. सुकेश ने कहा कि मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से यह सभी लोग इस मामले में शामिल हैं. सुकेश ने कहा कि अभी और भी कुछ बड़े नाम जांच एजेंसियों के सामने आएंगे. वह जल्द ही पत्र लिखकर उन नामों का खुलासा करेंगे.