नई दिल्ली:ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे सुकेश चंद्रशेखर ने बाहर निकलते समय मीडिया से कहा कि उसने अरविंद केजरीवाल के कहने पर 2020 में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के दफ्तर में 15 करोड़ रुपये दिए थे.
सुकेश ने कहा, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन ने उसे ऐसा करने के लिए निर्देश दिया था. सुकेश ने यह भी कहा कि इस संबंध में सत्येंद्र जैन से उसकी जो चैट पर बात हुई है वह उसे इसी सप्ताह जारी करेगा. ठगी के आरोप में दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर, पहले भी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगा चुका है.
आरोप को बताया था बेबुनियाद:इस संबंध में जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद है और वह बीजेपी के इशारे पर चुनावी फायदे के लिए आरोप लगा रहा है. वहीं सुकेश का कहना था कि उस पर बीजेपी ने कोई दवाब नहीं दिया है. साथ ही उसने यह भी कहा था कि उसे जेल में डराया-धमकाया जा रहा है और उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है. इसी के चलते वह जेल स्थानांतरित करने के लिए भी कई बार मांग कर चुका है.