दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईडी ने TMC नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या को किया गिरफ्तार - अनुब्रत मंडल की बेटी को सुकन्या को किया गिरफ्तार

ईडी ने टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mondal) की बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mondal) को पशु तस्करी मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. सुकन्या को 27 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

Anubrata Mandal's daughter Sukanya arrested
अनुब्रत मंडल की बेटी को सुकन्या गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 5:26 PM IST

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को टीएमसी के दिग्गज नेता अनुब्रत मंडल (TMC leader Anubrata Mondal) की बेटी सुकन्या मंडल (Sukanya Mondal) को नई दिल्ली में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने सुकन्या को पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. ईडी सूत्रों ने कहा कि उसे गुरुवार 27 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा और ईडी द्वारा हिरासत मांगी जाएगी. सुकन्या के पिता अनुब्रत मंडल और अकाउंटेंट मनीष कोठारी के साथ जिरह किए जाने की भी संभावना है.

बता दें कि बीरभूम तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को इसी मामले में आठ महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. तभी से सुकन्या जांचकर्ताओं के निशाने पर थीं.सूत्रों के मुताबिक, सुकन्या को बुधवार सुबह तलब किया गया और दिन भर पूछताछ की गई. बताया जाता है कि सुकन्या ने पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया और इसलिए उन्हें बाद में शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार होने के बाद से अनुब्रत मंडल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. मामले में अनुब्रत के अकाउंटेंट मनीष कोठारी को भी गिरफ्तार जा चुका है. पशु तस्करी मामले की जांच के दौरान सीबीआई अधिकारियों को संपत्ति के कई दस्तावेज मिले थे.

सूत्रों के मुताबिक बोलपुर, सिउरी और कोलकाता में कई बैंक खातों में बड़ी मात्रा में पैसे का लेनदेन पाया गया है. वहीं सुकन्या के नाम पर जमीन, राइस मिल मिली थी. इसके अलावा, अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल, अनुब्रत के करीबी सहयोगी और व्यवसायी बिद्युत बरन गायन के साथ संयुक्त रूप से एक कंपनी की निदेशक थीं, इसलिए सीबीआई अधिकारियों ने सुकन्या मंडल को कोलकाता के निजाम पैलेस में बुलाया था और उससे पूछताछ की. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ने जब पशु तस्करी के मामले को अपने हाथ में लिया तो पूछताछ के लिए सुकन्या को कई बार दिल्ली बुलाया गया था.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, अधिकारियों ने उनसे संपत्तियों के स्रोत को लेकर कई सवाल पूछे और तरह-तरह के दस्तावेज व हस्ताक्षर दिखाकर उनसे खाते में करोड़ों रुपए के लेन देन के बारे में पूछताछ की. वहीं जवाब में सुकन्या का कहना थी कि वह कुछ नहीं जानतीं, इस बारे में उनके पिता और अकाउंटेंट मनीष कोठारी जानते हैं. ईडी के अधिकारियों ने सुकन्या मोंडल को लंबी पूछताछ के बाद पूछे गए सवालों का उचित जवाब न मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल को 8 महीने बाद पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं को अपनी बेटी सुकन्या की देखभाल करने का निर्देश दिया था. बाद में तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी पार्टी के बीरभूम जिले के शीर्ष नेताओं को अनुब्रत की बेटी की देखभाल करने का जिम्मा सौंपा था.

घटनाक्रम पर एक नजर.

  1. 14 फरवरी, 2022: पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने अनुब्रत मंडल को समन भेजा. वह पेश नहीं हुए.
  2. 10 मार्च: अनुब्रत मंडल ने कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
  3. 15 मार्च: सीबीआई ने पशु तस्करी मामले में अनुब्रत को फिर से तलब किया.
  4. 29 मार्च: हाईकोर्ट ने सीबीआई के सामने पेश होने का दिया आदेश.
  5. 6 अप्रैल: सीबीआई दफ्तर की ओर जाते हुए रास्ते में पड़े बीमार, उनकी कार ने हॉस्पिटल की दीवार पर धक्का मार दिया.
  6. 7 अप्रैल: सीबीआई की टीम अस्पताल पुहंची.
  7. 23 अप्रैल: सीबीआई ने फिर से समन जारी किया.
  8. 9 जून: मंडल का बॉडीगार्ड सैगल हुसैन गिरफ्तार.
  9. 5 अगस्त: अनुब्रत मंडल को सीबीआई का फिर से समन.
  10. 9 अगस्त: सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए अनुब्रत मंडल.
  11. 10 अगस्त: अनुब्रत मंडल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
  12. 11 अगस्त: अनुब्रत मंडल गिरफ्तार. बोलपुर से गिरफ्तार किया गया.
  13. 18 अगस्त: सीबीआई ने अनुब्रत की बेटी सुकन्या मंडल को किया समन.
  14. 24 अगस्त: सीबीआई की हिरासत में अनुब्रत मंडल.
  15. 25 अगस्त: ईडी ने अनुब्रत और सहगल हुसैन को दिल्ली बुलाया.
  16. 16 सितंबर: सीबीआई ने अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल से पूछताछ की.
  17. 23 सितंबर: सुकन्या मंडल को फिर से समन.
  18. 7 अक्टूबर: ईडी ने सहगल हुसैन को किया गिरफ्तार.
  19. 15 अक्टूबर: सीबीआई ने सुकन्या मंडल को फिर से समन किया.
  20. 17 नवंबर: अनुब्रत को ईडी ने गिरफ्तार किया.
  21. 20 दिसंबर : दुबराजपुर थाना पुलिस ने अनुब्रत को गिरफ्तार किया.
  22. 7 मार्च, 2023: ईडी की गिरफ्त में अनुब्रत मंडल.
  23. 24 मार्च - अनुब्रत मंडल का अकाउंटेंट मनीष कोठारी गिरफ्तार. ईडी ने किया गिरफ्तार.
  24. 26 अप्रैल - सुकन्या मंडल गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें- WB Cattle Scam: TMC नेता अनुब्रत मंडल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, एक जून को होगी

Last Updated : Apr 27, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details