कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही है. बीजेपी के कई नेता माफी मांगते हुए दोबारा तृणमूल कांग्रेस में लौट चुके हैं. चर्चा थी कि बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद भी टीएमसी में वापसी कर सकते हैं. यह अफवाह तब गर्म हो गई जब अर्जुन बंगाल चुनाव में हिंसा के विरोध हुई रैली से नदारद हो गए. बताया जाता है कि रैली के बाद से बीजेपी के आला नेताओं ने अर्जुन सिंह को मनाने की कवायद शुरू कर दी. सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने अर्जुन के साथ गुप्त मीटिंग की.
जानकारी के अनुसार, बीजेपी की मेगा रैली में अनुपस्थिति के बाद सुकांत मजूमदार ने सोमवार को अर्जुन को फोन किया. अर्जुन ने स्पष्ट रूप से मजूमदार को बताया कि वह दिल्ली में है, जिसके बाद सुकांत ने कोलकाता लौटने पर उसे अपने घर पर मिलने की पेशकश की. मुलाकात के दौरान विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने अर्जुन सिंह को समस्याओं को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल निकालने का आश्वासन दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने अर्जुन सिंह को यहां आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का सुझाव दिया. सुकांत मजूमदार ने बताया कि अर्जुन सिंह अभी भी बीजेपी में हैं, लेकिन उन्हें कुछ समस्याएं हैं, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.