कोच्चि :छात्रा के सुसाइड नोट (Student suicide note) में आरोपी पुलिस अधिकारी को थाना प्रभारी पद से हटा दिया गया है. उक्त पुलिस अधिकारी को राज्य पुलिस प्रमुख के सामने पेश (Presented before the state police chief) होने का निर्देश दिया गया है.
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में आत्मघाती कदम उठाने के पीछे अपने पति, ससुराल वालों और पुलिस थाना प्रभारी को जिम्मेदार ठहराया था. आरोपी पुलिस अधिकारी सीएल सुधीर का नाम सामने आने के बाद उन्हें थाना प्रभारी के रूप में बरकरार रखने पर केरल सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पुलिस प्रमुख अनिल कांत (Police Chief Anil Kant) ने सुधीर को पद से हटा दिया.
इसके साथ ही पुलिस ने मृतका के पति और सास ससुर को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इन तीनों पर दहेज के लिए परेशान करना, दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाना समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
बुधवार को कांग्रेस सांसद बेनी बेहनन (Congress MP Benny Behanan) और अलुवा से विधायक अनवर सादात (MLA from Aluva Anwar Sadat) ने थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. मोफिया परवीन (Student Mofia Parveen) तीसरे वर्ष की कानून की पढ़ाई कर रही थी और उसने सुसाइड नोट में आरोप लगाया था.