लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बख्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र से भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी आवास में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल काम करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस आननफानन मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल की. बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट और संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. फिलहाल युवक की आत्महत्या का कारण नहीं पता चल सका है. पुलिस तफ्तीश की बात कह रही है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडे के मुताबिक बाराबंकी का रहने वाला श्रेष्ठ तिवारी (24) बीकेटी के भाजपा विधायक योगेश शुक्ला का मीडिया सेल देखता था और विधायक निवास के फ्लैट नंबर 804 में रहता था. रविवार देर रात करीब 11:45 बजे उसने फ्लैट में ही आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दरवाजा तोड़ कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.