मुंबई:गोरेगांव में रहने वाली एक 37 वर्षीय जोएना नाम की लड़की ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. वह सेक्स चेंज करवाकर लड़के से लड़की बनी थी. हालांकि उसे इस रूप में लोग स्वीकार नहीं कर रहे थे, जिस कारण से वह डिप्रेशन में थी. जांच में सामने आया है कि मानसिक अवसाद के चलते उसने ये कदम उठाया.
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. गोरेगांव पुलिस ने उसकी सहेली का बयान दर्ज करने के बाद आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. कोलकाता में उसके परिवार को उसकी आत्महत्या के बारे में सूचना दे दी गई है. घटना गोरेगांव के यशवंतनगर स्थित रिद्धिसिद्धि हाइट्स अपार्टमेंट की है.
जोएना कोलकाता की रहने वाली थी, और वह साल 2018 में काम के सिलसिले में कोलकाता से मुंबई आई थी. तब से वह गोरेगांव स्थित एक फ्लैट में एक दोस्त के साथ रह रही थी. सुबह उसकी सहेली बाल काटने सैलून गई थी.