रेवाड़ी(हरियाणा): रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे के बास रोड पर आदर्श नगर में हरियाणा पुलिस के कर्मचारी ने अपने ही घर में खुदकुशी कर ली. उसके जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. मृतक पुलिस कर्मचारी धारूहेड़ा में डायल 112 पर तैनात था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा में पुलिसकर्मी ने की खुदकुशी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बास रोड निवासी कृष्ण कुमार हरियाणा पुलिस में तैनात था. उसकी पोस्टिंग रेवाड़ी में डायल 112 पर थी. वह पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था. एक महिला ने पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस ने 2 महीने तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद महिला ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश पर महिला के बयान दर्ज होने पर पुलिस ने मामले दर्ज किया.
सुसाइड नोट में महिला पर आरोप: बताया जा रहा है कि दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस कर्मचारी परेशान चल रहा था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. मृत पुलिस कर्मचारी की 6 महीने बाद रिटायरमेंट होने वाली थी. सुसाइड नोट में पुलिस कर्मचारियों ने महिला पर झूठे केस में फंसाने और 20 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है. पुलिस कर्मचारी पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही थी.