दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP के 2 जिलों में जुनसुनवाई के दौरान आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान, जानें क्या है मामला - एमपी जनसुनवाई में आत्मदाह की कोशिश

मध्यप्रदेश में आए दिन जनसुनवाई में आत्मदाह के प्रयास के मामले सामने आते हैं. वहीं मंगलवार को दो जिलों से जनसुनवाई में पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की घटना सामने आई. दोनों ही मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और पुरुष को बचा लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 7:25 PM IST

ग्वालियर में पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश

ग्वालियर/शिवपुरी। मध्य प्रदेश के दो जिलों से मंगलवार को पुलिस स्टेशन के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह के प्रयास का मामला सामने आया है. दोनों ही मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला और पुरुष को बचा लिया है. ग्वालियर में जन सुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस के कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां शिकायत लेकर पहुंचे युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उस पर झपटे और उसे बचाया. वहीं दूसरा मामला शिवपुरी का है, जहां कलेक्टर की जनसुनवाई में एक महिला पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंची. महिला ने आत्मदाह की धमकी दी.

ग्वालियर जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर पहुंचा युवक: ग्वालियर वाले मामले में थाना बहोड़ापुर इलाके का युवक मोहित आर्य जन सुनवाई में शिकायत दर्ज कराने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचा. इस दौरान वह साथ में पेट्रोल की बोतल भी साथ ले गया था. जैसे ही जनसुनवाई शुरू हुई. उसके बाद युवक जोर-जोर से चिल्लाने लगा. जब लोगों की निगाह उस पर पड़ी, तब तक उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया था आग लगाने की कोशिश कर रहा था. यह नजारा देख जन सुनवाई में हड़कंप मच गया. आसपास खड़े कुछ लोगों और पुलिस के जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ा और उससे बातचीत कर समस्या जानने की कोशिश की.

दबंगों से परेशान युवक: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक चिल्ला चिल्लाकर एक महिला और एक पुरुष पर प्रताड़ना का आरोप लगा रहा था. उसका कहना है कि वे दबंग लोग उसे परेशान कर रहे हैं. मामले में बहोड़ापुर थाने की पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए अब उसके पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है. घटना के बाद पुलिस उसे एकांत में लेकर गई, जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा युवक को समझाइश दी गई और उसकी समस्या जानने की कोशिश की. मामले में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि यह युवक शिकायत लेकर जनसुनवाई में आया था. इस दौरान उसने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में संबंधित थाने को बोला गया है.

इस तरह के मामले से जुड़ी कुछ खबरें यहां पढ़ें

ग्वालियर में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

शिवपुरी में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास: वहीं दूसरे मामले में शिवपुरी में जनसुनवाई में आई एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पेट्रोल डालने से पहले ही कलेक्ट्रेट में तैनात पुलिसकर्मी ने महिला से पेट्रोल की बोतल छीन ली. इस दौरान महिला के हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल देखकर कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया था. महिला ने बताया कि वह पिछले 4 साल से पड़ोसियों की प्रताड़ना और पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं किए जाने से परेशान है. इससे त्रस्त होकर वह आत्महत्या करना चाहती है. जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के ढीमर मोहल्ला की रहने वाली महिला पूजा माहौर ने बताया कि उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था. वह अपने बच्चे को स्कूल से पढ़ा कर लौट रही थी. तभी महिला से पड़ोसी ने उसे गालियां दी. इसके अलावा महिला के घर के आगे रखी पटिया हटाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. जिसकी शिकायत भी महिला द्वारा फिजिकल थाने में की गई. पड़ोसियों पर एससी एसटी एक्ट की धारा सहित मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया, लेकिन पिछले 4 सालों से महिला परेशान है. पड़ोसियों द्वारा लगातार राजीनामा के लिए धमकी दी जा रही है.महिला ने बताया कि पड़ोसी जुगल बाथम, महेश बाथम और चिंगोली माहौर द्वारा 4 साल से महिला को राजीनामा करने के लिए धमकी दी जा रही है. जिसके कारण महिला काफी परेशान है. महिला ने बताया कि थाने की पुलिस द्वारा भी गलत व्यवहार किया जाता है. कार्रवाई न होने से परेशान महिला जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details