बलौदाबाजार: भाटापारा में एक परिवार के चार सदस्यों ने जान देने की कोशिश की है. परिवार में आए दिन हो रहे कलह और विवाद की वजह से इन लोगों ने सुसाइड का प्रयास किया. घटना के बाद चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुदकुशी की कोशिश करने वालों में एक महिला, उसके दो बच्चे और महिला का भाई शामिल है. यह परिवार बेमेतरा के चिचोली गांव का रहने वाला है. पुलिस केस की तफ्तीश में जुट गई है.
Suicide Attempt In Bhatapara: भाटापारा में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी की कोशिश - सुसाइड का प्रयास
Suicide Attempt In Bhatapara बलौदाबाजार के भाटापारा में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने खुदकुशी की कोशिश की है. पारिवारिक कलह के बाद परिवार के लोगों ने यह घातक कदम उठाया है. . Balodabazar News
कलह के बाद उठाया जानलेवा कदम : बेमेतरा जिले के चिचोली गांव में रहने वाले यादव परिवार में ये घटना हुई. बताया जा रहा है कि घटना से पहले परिवार में काफी कलह हुई. जिसके बाद चार लोगों ने यह जानलेवा कदम उठाया. बेमेतरा का चिचोली गांव भाटापारा से सटा हुआ है. इसलिए गांव के आस पास के लोगों ने इन सभी को भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. ताकि इन लोगों की जान बचाई जा सके.
पुलिस मामले की जांच में जुटी:घटना के बारे में पता लगने के बाद बेमेतरा जिले की नांदघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिवार और पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ जारी है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस की तरफ से इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं आया है.