दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधानसभा चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने किया खुलासा, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 20, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Jul 20, 2023, 2:36 PM IST

लखनऊ : 18 जुलाई को एनडीए की बैठक में शामिल होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राजभर ने कहा है कि, '2022 का विधानसभा चुनाव हारने अखिलेश यादव ने उनसे कहा था कि अच्छा हुआ हम चुनाव हार गए, अगर जीत गए होते तो जो चुनावी वादे किए हैं वो पूरे कैसे करते.' राजभर के इस बयान के बाद सपा कुनबे में हड़कंप मच गया है.


ओपी राजभर ने दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को कहा कि, '2022 के विधान सभा चुनाव में हम साथ में लड़ रहे थे. परिणाम आने के बाद जब हमारी मुलाकात अखिलेश यादव से पहली बार हुई तो उन्होंने कहा कि, अच्छा हूं हम लोग चुनाव हार गए. जब मैंने पूछा ऐसा क्यों कह रहे तो अखिलेश ने कहा कि, इतना हम लोग चुनावी भाषणों में घोषणा कर चुके थे, जो पूरा ही नहीं कर पाते.'

राजभर ने किया खुलासा


राजभर ने कहा कि 'जब उन्होंने अखिलेश यादव से विधान सभा चुनाव की हार भुलाकर लोक सभा चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि '2024 के लोक सभा चुनाव में तो नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनना है, हम लोग 2027 के विधान सभा चुनाव की तैयारी करनी है. अखिलेश यादव तो अपनी मीटिंग में भी यही कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनना है, जिसे बनना है वो करे 2024 के लोक सभा चुनाव की तैयारी. राजभर ने कहा कि हमारा और अखिलेश यादव का झगड़ा इसी बात पर था कि हम गठबंधन को जिताने की बात कर रहे थे और वो भाजपा को सरकार बनवाने में लगे हुए थे.'



बता दें, योगी कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर 2022 का विधान सभा चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा हो गए हैं. दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में ओम प्रकाश राजभर ने भी हिस्सा लिया था. 2022 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी को जमकर कोसने वाले राजभर चुनाव हारते ही अखिलेश यादव को खरी खोटी सुनाने लगे थे. अब जब वो एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा हो गए हैं तो उन्होंने अखिलेश यादव पर सियासी वार करने शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें : रेल मंत्री ने सांसद पचौरी को अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के प्रस्ताव पर मंजूरी दिलाने का दिया आश्वासन
Last Updated : Jul 20, 2023, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details