आवास योजना के तहत गरीबों के पक्के घर सपना हुआ साकार
दीनदयाल अंत्योदय योजना का उद्देश्य कौशल विकास और अन्य उपायों के माध्यम से आजीविका के अवसरों में वृद्धि कर शहरी व ग्रामीण गरीबी को कम करना है, यह योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का एकीकरण है.
आवास योजना
By
Published : Feb 12, 2021, 5:10 PM IST
हैदराबाद :आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस (SUH) योजना का संचालन कर रहा है.
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (UT) के माध्यम से शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस (SUH) को कम करने के लिए शहरी स्थानीय निकायों द्वारा व्यवस्थित तृतीय-पक्ष सर्वेक्षण करने का प्रावधान किया जा रहा है. अब तक, 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने अपना सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और विवरण अनुबंध-1 पर है.
शहरी बेघरों को आश्रय देना राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों की प्राथमिक जिम्मेदारी है. हालांकि, उनके प्रयासों के चलते आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MOHUA) शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस (SUH) का संचालन कर रहा है, जो शहरी बेघरों के लिए मूलभूत सुविधाओं से लैस स्थायी सुविधाएं प्रदान करने पर केंद्रित है.
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश परियोजना मंजूरी समिति (PSC) आश्रयों की स्थापना के प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए सक्षम है. मिशन के तहत 86,192 व्यक्तियों की कुल क्षमता वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक 1,580 आश्रय सक्रिय हैं.
राज्यों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा व्यवस्थित तीसरे पक्ष के सर्वेक्षण (25.02.2021 को) के माध्यम से शहरी बेघरों की संख्या 11.02.2021 के लिए LSUQ 1672 के भाग (ए) और (बी) के रूप में संदर्भित की जाती है.