कोल्हापुर : महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बदहाल सड़कों की वजह से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंच पाने की वजह से एक महिला के द्वारा सड़क पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि प्रसव पीड़ा से परेशान गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने के लिए परिजनों ने एंबुलेंस बुलाई. लेकिन जर्जर सड़क के कारण एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी. इस पर परिजन दूसरे वाहन से गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर रवाना हुए. इसी बीच गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो जाने पर वाहन को बीच में रोक देना पड़ा. नतीतजन महिला का सड़क पर ही प्रसव कराया गया. इस दौरान वहां खुरपे से ही गर्भनाल काटी गई.
बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम किरण केसु पालवी है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोंनों का स्वास्थ्य ठीक है और उनका मुरगुड के ग्रामीण अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला पालवी का परिवार कुछ महीनों से रयात शुगर फैक्टरी के लिए गन्ना काटने वाले मजदूर के रूप में काम रहा है. महिला के साथ कुल 32 लोग हैं और वे कसेगांव के रहने वाले बताए गए हैं.