दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2022 में भाजपा जीती तो उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा:त्रिवेदी - 2022 में भाजपा जीती यूपी देश की बड़ी अर्थव्यवस्था

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता(national spokesperson) सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव(Assembly elections) में योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री(CM) बनने के बाद उत्तर प्रदेश(UP) 'देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.'

त्रिवेदी
त्रिवेदी

By

Published : Nov 24, 2021, 9:38 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मंगलवार को दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश 'देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.'

त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के शासन में उत्तर प्रदेश में गर्व और स्वाभिमान की भावना देखी जा सकती है. भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर त्रिवेदी ने कहा, 'राज्य के युवा विकास और राष्ट्रवाद के लिए वोट करेंगे तथा भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और सांप्रदायिकता को खारिज करेंगे.'

ये भी पढ़ें- हरियाणा: स्कूली छात्रों को टैबलेट तो किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देगी सरकार

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details