नई दिल्ली : सरकार ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल और मई में रेमडेसिविर और टोसिलिज़ुमैब दवाइयों की मांग में अचानक वृद्धि होने के कारण इन दवाओं की कमी महसूस की गई. इस कमी को दूर करने के लिए तुरंत रेमडेसिविर के घरेलू उत्पादन को बढ़ाया गया वहीं टोसिलिजुमैब के आयात में वृद्धि का प्रयास किया गया.
रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, 'कोविड-19 रोगियों के प्रबंधन के लिए रेमडेसिविर और टोसिलिज़ुमैब दवाइयों की मांग में अचानक वृद्धि होने के कारण इन दवाओं के मामले में अप्रैल और मई, 2021 के महीनों में कमी देखी गई.'
उन्होंने कहा कि ये दोनों दवाएं पेटेंटीकृत दवाएं हैं और रेमडेसिविर का उत्पादन भारत में होता है जबकि टोसिलिजुमैब केवल आयात के माध्यम से ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कमी को दूर करने के लिए, सरकार ने तुरंत रेमडेसिविर के मामले में घरेलू उत्पादन बढ़ाकर और टोसिलिजुमैब के आयात की मात्रा में वृद्धि का प्रयास करके इनकी आपूर्ति को बढ़ाने की कोशिश की गयी.