दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रहस्य या चमत्कार! यहां घरों के सामान में अपने आप लग रही आग - Fire in the houses of Raipur village

कासगंज (Kasganj) में एक गांव के घर में रखे सामान में पिछले 5 दिनों से लोगों के सामने अपने ही आप आग लग जाती है. इस घटना से ग्रामीण दहशत में (villagers in panic) हैं. वहीं जांच के लिए पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि यह चमत्कार है या रहस्य...

mysterious fire in raipur village
यहां घरों के सामान में अपने आप लग रही आग

By

Published : Apr 7, 2022, 10:04 PM IST

कासगंज:सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर में रहने वाले रूप किशोर सोलंकी के घर में रखे सामान में पिछले 5 दिनों से अचानक ही आग लग जाती है. अज्ञात कारणों से लगभग सैकड़ों बार आग लग चुकी है. यह आग कैसे लग रही है, अभी तक रहस्य बना हुआ है. गांव में हड़कंप तो उस समय मच गया जब मामले की जांच करने पहुंचे लेखपाल के सामने ही एक अनाज से भरी हुई बोरी में आग लग गई. आग लगने की घटना से पूरे गांव में दहशत है. गांव का कोई भी व्यक्ति उस घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. कोई इसे प्राकृतिक घटना बता रहा है तो कोई भूत प्रेत का चक्कर. ग्रामीणों ने प्रशासन से समाधान की गुहार लगाई है. रायपुर पटना ग्राम पंचायत के रायपुर गांव में रूप सिंह, कन्हई पाल सिंह, वीरेंद्र सिंह तीनों सगे भाई हैं. तीनों के घर आसपास में ही हैं. आग लगने की पहली घटना 1 अप्रैल को रूप सिंह के घर में हुई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर में रखे सामान में अचानक आग की लपटें देखीं तो परिवार के लोगों ने आग बुझाई व सामान हटाया. इसके बाद अलग अलग समय में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया.

कासगंज में आग बनी रहस्य.

बर्तनों में पानी भरकर बैठे रहते हैं ग्रामीण :ग्रामीणों को घर के बाहर बाल्टी और टब में पानी लेकर बैठना पड़ रहा है. क्योंकि आग किसी भी समय घर में जल उठती है. ग्रामीणों की नजर घर की रखवाली करने पर रहती है. कभी कपड़ो में तो कभी गेंहू की बोरी में अचानक से ग्रामीणों की आंखो के सामने आग लग जाती है. पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी तो लेखपाल मौके पर जांच करने पहुंचे. लेखपाल ओमप्रकाश ने बताया कि जांच के दौरान उनके सामने ही अनाज से भरी बोरी में आग लग गई.

पढ़ें : बेरहम बाप! बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

शाम 6 से सुबह 5 बजे तक नहीं लगती आग :रूप सिंह सोलंकी ने बताया कि पिछले दिनों से घर में रखे सामानों में अचानक आग रही है. उन्होंने बताया कि तीन दिन से अधिक आग लग रही है. इसके पहले 2 दिन इसलिए ध्यान नहीं दिया कि किसी बच्चे ने आग लगा दी होगी. उन्होंने बताया कि दिन में 50 से अधिक बार आग लग रही है. रूप सिंह सोलंकी ने बताया कि शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कहीं आग नहीं लगती है. लेकिन 5 बजे के बाद ही आग लगने की घटना शुरू हो जाती है. रूप सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी तो जांच करने के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस वालों के सामने भी आग लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलाया.

आग बुझाने के लिए हमेशा रहते हैं तैयार :वहीं, एक ग्रामीण गोविंद का कहना है कि पिछले पांच दिनों से लगातार आग लग रही है, लेकिन कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि यह कैसे हो रहा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के सामने ही आग लग जाती है. उन्होंने बताया कि बर्तनों में पानी भरकर रखते हैं. जैसे ही आग लगती है बुझाने दौड़ पड़ते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details