दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर : झेलम नदी में लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

झेलम नदी में बृहस्पतिवार को एक लग्जरी 'बस बोट' का सफल ट्रायल किया गया. कश्मीर जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से यह ट्रायल किया गया.

boat
boat

By

Published : Jul 15, 2021, 7:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 8:10 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से झेलम नदी में बृहस्पतिवार को एक लग्जरी 'बस बोट' का ट्रायल किया गया जो कि सफल रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि एक निजी कंपनी 'सुखनाग इंटरप्राइजेज' ने नदी में ट्रायल आधार पर लग्जरी बस बोट की शुरुआत की है.

लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

सुखनाग इंटरप्राइजेज के अब्दुल हनान ने बताया कि बस बोट की क्षमता 30 यात्रियों की है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा चालक और चार बचाव कर्मी भी इसमें होंगे तथा बस बोट में एसी और एक एलसीडी टीवी भी लगा होगा.

पढ़ें :-वेनिस की इमारतों को होने वाले नुकसान से बचा सकती है ये नाव

उन्होंने कहा कि मुंबई से आए इंजीनियरों की निगरानी में लासजन बाईपास से शहर के पास जीरो ब्रिज तक ट्रायल रन कराया गया. उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में जल परिवहन को पुनर्जीवित करने के लिए पर्यटन विभाग ने यह पहल की है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details