नई दिल्ली :इंटरमीडिएट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -4 का सोमवार को सफल परीक्षण किया गया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक शाम को करीब 7.30 बजे ओडिशा (Odisha) के एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड पर भारत की ओर से शक्तिशाली इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 4 (Agni-4 Missile) का परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल के परीक्षण से भारत की सैन्य ताकत में इजाफा होगा.
अग्नि 4 मिसाइल का परीक्षण ट्रेनिंग लॉन्च के तहत किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि सफल परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वावधान में किए गए नियमित उपयोगकर्ता प्रशिक्षण लॉन्च का हिस्सा था. सफल परीक्षण 'विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध' क्षमता रखने की भारत की नीति की पुष्टि करता है. अग्नि-4 की रेंज करीब 4000 किलोमीटर है. एसएफसी देश के परमाणु हथियारों को संभालने वाली ट्राई-सर्विस यानि थलसेना, वायुसेना और नौसेना की साझा कमान है जो सीधे पीएमओ के अधीन है.