दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण, वायुसेना होगी और मजबूत - akash missile

भारतीय थलसेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है कि उन्होंने हाल ही में राजस्थान जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल की अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण किया है. अकाश मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

By

Published : Mar 26, 2021, 10:37 AM IST

जयपुर : भारतीय थलसेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है कि उन्होंने हाल ही में राजस्थान जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल की अपग्रेडेड वर्जन का सफल परीक्षण किया है.

भारतीय थल सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट पर यह जानकारी साझा की है. सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में गत मंगलवार 23 मार्च को अपडेटेड आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया जो साउथ वेस्टर्न कमांड की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज है.

इस मिसाइल प्रणाली से विमान को 30 किलोमीटर की दूरी और 18000 मीटर ऊंचाई तक टारगेट किया जा सकता है, इसके साथ ही आकाश मिसाइल लड़ाकू जेट विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह वाली मिसाइलों के साथ-साथ बैलेस्टिक मिसाइलों जैसे हवाई लक्ष्यों को बेअसर करने की क्षमता रखता है.

आकाश न्यू जेनरेशन मिसाइल का सफल परीक्षण

पढ़ें : डीआरडीओ ने आकाश मिसाइल के नए संस्करण का सफल परीक्षण किया


गौरतलब है कि अकाश मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है और यह भारतीय थल सेना और वायु सेना के ऑपरेशनल सर्विस में शामिल है. दरअसल जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज आर्मी की एक बहुत बड़ी फायरिंग रेंज है जिसमें वर्ष पर्यंत कई अत्याधुनिक हथियारों, मिसाइलों आदि का परीक्षण होता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details