नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को परमाणु सक्षम अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का रात्रि परीक्षण सफलतापूर्वक किया, जो 5,000 किमी से अधिक दूर स्थित लक्ष्य को भेद सकती है. सूत्रों ने कहा, 'मिसाइल पर नई तकनीकों और उपकरणों को मान्य करने के लिए परीक्षण किया गया था, जो अब पहले की तुलना में हल्का है. परीक्षण ने अग्नि-5 मिसाइल की सीमा को बढ़ाने की क्षमता को साबित कर दिया है.'
सूत्रों ने कहा कि मिसाइल को हल्का समग्र सामग्री जोड़कर हल्का बनाया गया है, जिससे मिसाइल लंबी दूरी तक जा सकेगी. भारत ने आखिरी अग्नि-5 परीक्षण अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया था. प्रक्षेपण ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शाम करीब साढ़े पांच बजे किया गया.