दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायु सेना ने सुखोई से दागी ब्रह्मोस मिसाइल, टारगेट ध्वस्त - सुखोई लड़ाकू विमान ब्रह्मोस मिसाइल परीक्षण

वायु सेना ने मंगलवार को सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया. एयरफोर्स ने पूर्वी समुद्र तट पर एक नौसैनिक जहाज पर ब्रह्मोस मिसाइल से निशाना साधा था. आपको बता दें कि वायुसेना के सुखोई 30एमकेआई फाइटर जेट्स में भी ब्रह्मोस मिसाइल तैनात हैं.

brahmos
फोटो फाइल ब्रह्मोस

By

Published : Apr 19, 2022, 11:10 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना ने अपनी अभियानगत तैयारियों का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को पूर्वी समुद्र तट पर सुखोई लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. वायु सेना ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण भारतीय नौसेना के साथ निकट समन्वय (कॉर्डिनेशन) में किया गया. अधिकारियों ने कहा कि मिसाइल ने सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधा.

परीक्षण का फोटो

वायु सेना ने एक ट्वीट में कहा कि आज पूर्वी समुद्री तट पर वायु सेना ने सुखोई 30 एमकेआई विमान से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण किया. मिसाइल ने लक्ष्य के तहत भारतीय नौसेना के सेवामुक्त हो चुके जहाज पर सीधा प्रहार किया. भारतीय नौसेना के साथ निकट समन्वय में यह परीक्षण हुआ. सरकार ने 2016 में ब्रह्मोस के हवा से मार करने में सक्षम संस्करण को 40 से अधिक सुखोई लड़ाकू विमानों में जोड़ने का निर्णय किया था. इस परियोजना की कल्पना समुद्र या जमीन पर किसी भी लक्ष्य पर बड़े ‘स्टैंड-ऑफ रेंज’ से हमला करने की भारतीय वायुसेना की क्षमता को बढ़ाने के लिए की गई थी.

एयर फोर्स का ट्वीट

भारतीय नौसेना ने पांच मार्च को हिंद महासागर में एक स्टील्थ विध्वंसक पोत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. मिसाइल का परीक्षण स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details