औरंगाबाद:महाराष्ट्र के औरंगाबाद(Aurangabad) में हाल ही में 155 किलो वजनी महिला की सफल डिलीवरी कराई गई(Successful delivery of woman weighing 155 kg). यहां के घाटी अस्पताल में डॉक्टरों ने अधिक वजन वाली महिला की डिलीवरी कराई. यह गर्भवती महिला न सिर्फ उच्च रक्तचाप, मधुमेह और पेट की बीमारियों से पीड़ित थी बल्कि उसकी पहली डिलीवरी भी सिजेरियन से हुई थी, जिससे यह ऑपरेशन किसी चुनौती से कम नहीं था. महिला के इलाज की जिम्मेदारी डॉ. विजय कल्याणकर को दी गई और ऑपरेशन सफल रहा.
औरंगाबाद में कराई गई 155 किलो महिला की सफल डिलीवरी - Successful delivery of woman weighing 155 kg
औरंगाबाद में हाल ही में 155 किलो वजनी महिला की सफल डिलीवरी कराई गई. डॉक्टरों ने बताया कि, यह दुनिया का सातवां मामला हो सकता है जब इतनी अधिक वजन वाली महिला का सफल ऑपरेशन किया गया हो क्योंकि दुनिया में अब तक 66 की बीएमआई वाले केवल 6 रोगियों की सर्जरी सफल हुई है.
डॉक्टरों ने बताया कि, यह दुनिया का सातवां मामला हो सकता है जब इतनी अधिक वजन वाली महिला का सफल ऑपरेशन किया गया हो. ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया में अब तक 66 की बीएमआई वाले केवल 6 रोगियों की सर्जरी ही सफल हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन के लिए एक महीने पहले से ही खास तैयारी की गई थी. इसके साथ ही इस जटिल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने दो ट्रॉली और दो ऑपरेशन टेबल सहित विशेष उपकरणों का प्रयोग किया गया. फिलहाल महिला और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ें- जानिए कहां और क्यों हुई ठेले पर प्रसूता की डिलीवरी