नई दिल्ली:गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत 'कूटनीति में मोदी सिद्धांत की सफलता' को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मिला सम्मान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. अमित शाह ने ट्विटर पर कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, घरेलू स्तर पर एक जन नेता और वैश्विक मंच पर एक करिश्माई राजनेता, मोदी जी को मिली प्रशंसा हर भारतीय के लिए गर्व का स्रोत है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को व्हाइट हाउस पहुंचे, जहां राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया. उनके आगमन पर एक अमेरिकी ए कैपेला समूह, पेन मसाला ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस में मणिरत्नम की 'दिल से' से शाहरुख खान के प्रतिष्ठित गीत 'छैया छैया' का प्रदर्शन किया. व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों और अन्य मेहमानों ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने पारंपरिक सफेद कुर्ता पायजामा और पाउडर ब्लू जैकेट पहना हुआ था.