लखनऊ : सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत राय का निधन मंगलवार रात मुंबई के निजी अस्पताल में हो गया था. सुब्रत की मौत के बाद सवाल उठने लगे थे कि उनकी विरासत कौन संभालेगा?, लेकिन अब उसका जवाब एक चिट्ठी से मिल गया है, जो सुब्रत राय ने मौत के सात दिन पहले लिखी थी. उन्होंने डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत ओपी श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी है.
मंगलवार को भले ही लंबी बीमारी के बाद सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रत रॉय का निधन हो गया हो, लेकिन इसका अंदाजा उन्हें मौत के सात दिन पहले ही हो चुका था. लिहाजा उन्होंने 7 नवंबर को एक चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कंपनी के सभी प्रशासनिक फैसले लेने का अधिकार ओपी श्रीवास्तव को दे दिया था. ओपी श्रीवास्तव सुब्रत राय के सबसे खास और कम्पनी में दूसरे नंबर पर थे.
गोरखपुर के रहने वाले ओपी श्रीवास्तव सुब्रत राय के सबसे पहले साथी माने जाते हैं, जिन्होंने कंपनी को खड़ा करने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी. बताया जाता है कि सुब्रत राय अपनी पत्नी स्वप्ना राय, भाई जेबी राय जोकि कंपनी में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, कॉमर्शियल हैं और बड़े बेटे सुशांतो राय जोकि कंपनी में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर हेड, इंटरनेशनल बिजनेस के पद पर हैं.