सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने एसडीएम ज्योति मौर्या का समर्थन किया है. आजमगढ़ :एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का पारिवारिक विवाद चर्चाओं में है. आए दिन मामले में दोनों के परिवारों के भी बयान सामने आते रहते हैं. हाल ही में आलोक के परिजनों ने ज्योति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं ज्योति ने आरोपों को गलत बताते हुए मामले की जांच पर जोर दिया था. आए दिन ट्वीट के जरिए भी लोग पति और पत्नी के झगड़े पर अपनी राय रखते रहते हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है. ज्योति मौर्या का समर्थन करते हुए उन्होंने रासलीला और कैरेक्टर ढीला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. कहा कि कुछ लोग मजे ले रहे हैं.
सुभासपा चीफ ने बैठक में कही ये बात :लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आजमगढ़ के सिधारी स्थित बेलनाडीह में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या व आलोक मौर्या के विवाद पर कहा कि उनकी राय यह है कि अगर पुरुष करें तो रासलीला, महिला करे तों कैरेक्टर ढीला. उन्होंने कहा कि एक महिला ने पति को छोड़ा तो पूरे देश में बवाल मचा है. लाखों पुरुषों ने महिलाओं को छोड़ दिया तो उसका क्या, ऐसे मामलों में तो किसी की बोलने की भी हिम्मत नहीं हुई. इस पर विचार होना चाहिए. यह सोशल मीडिया की देन है. कुछ लोगों को कोई काम नहीं तो वे सोशल मीडिया पर दोनों के बीच के विवाद का मजा लेने में जुटे रहते हैं.
यह भी पढ़ें :ज्योति मौर्या पर बड़ा खुलासा, ससुर बोले- बेटे आलोक ने नमक-रोटी खाकर पढ़ाया
7 अक्टूबर के बाद खोलेंगे पत्ते :ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह 7 अक्टूबर के बाद अपने पत्ते खोलेंगे कि किस पार्टी के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर सपा, बसपा, लोकदल, कांग्रेस, जदयू व हम एक साथ आ जाए तो प्रदेश में 70 प्लस सीटे जीतेंगे. कहा कि वह पूर्वांचल को अलग राज्य, जाति आधारित जनगणना की मांग पहले से भी करते चले आ रहे हैं, अब भी उनकी यह मांग जारी है. वर्ष 2024 के चुनाव में सत्ता या विपक्ष की तरफ जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि अभी इस संबंध में उनकी किसी भी पार्टी से बात नहीं हुई है. 7 अक्टूबर को पटना में रैली है, उसके बाद अगर किसी पार्टी से बात बनती है तो इसकी जानकारी दी जाएगी. कहा कि पीडीए को मजबूत करना है तो कांग्रेस, सपा, बसपा, आरएलडी, जदयू एक मंच आएं. वह खुद उस मंच पर मौजूद रहेंगे. टमाटर के दाम बढ़ने पर कहा कि बरसात के मौसम में हर सब्जी के दाम बढ़ जाते हैं.
जानिए क्या है ज्योति और आलोक का विवाद :वाराणसी की रहने वाली ज्योति मौर्या की शादी आजमगढ़ के मेंहनगर इलाके के बछवल गांव निवासी आलोक मौर्या के साथ हुई थी. यह शादी 2010 में हुई थी. ससुराल में आने के बाद ज्योति मौर्या शिक्षिका बनीं. 2016 में वह पीसीएस अफसर बनीं. ज्योति और आलोक की दो बच्चियां भी हैं. कुछ दिनों पहले की दोनों के बीच चल रहा विवाद सामने आ गया. आलोक मौर्या ने आरोप लगाया था कि पत्नी ज्योति किसी दूसरे शख्स के साथ रहना चाहती हैं. इसके बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने भी पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
यह भी पढ़ें :एसडीएम ज्योति मौर्य प्रकरण में बोले मनीष दुबे, हम दोनों का जीना मुहाल हो गया