हैदराबाद :एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रंगारेड्डी जिले में राजेंद्रनगर के सब रजिस्ट्रार हर्षद अली और दस्तावेज लेखक वासु को गिरफ्तार किया है. सब रजिस्ट्रार हर्षद अली पर जीपीए रद्द करने और भूमि पंजीकरण के मामले में 5.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है.
वासु को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उसने रिश्वत स्वीकार करने में उनकी मदद की थी. हर्षद को जिस दौरान पकड़ा गया, उससे पहले उसने अपना मोबाइल छिपा दिया. एसीबी अधिकारियों को शक है कि उसके फोन में कुछ अहम जानकारियां हो सकती हैं.
एसीबी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हर्षद अली ने विशेष रूप से रिश्वत लेने के लिए पांच लोगों को काम पर रखा था जो रजिस्ट्रेशन ऑफिस आने वालों से रिश्वत मांगते थे और ये रकम हर्षद अली को देते थे. एसीबी का अनुमान है कि हर्षद अली को इस महीने लगभग 50 लाख रुपये मिले हैं. जांच के मुताबिक उसका लक्ष्य हर दिन 2 लाख रुपये इकट्ठा करने का था.
सब-रजिस्ट्रार हर्षद अली के भ्रष्टाचार घोटालों का पर्दाफाश करने के लिए अधिकारी मामले की और गहन जांच कर रहे हैं. उनके आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- 'घूस लेते हैं शिवकुमार' वाला वीडियो वायरल, दो नेताओं पर कार्रवाई