दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आगरा में दारोगा को बदमाशों ने मारी गोली, मौत - murder of sub inspector

यूपी के आगरा में बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

दरोगा को बदमाशों ने मारी गोली
दरोगा को दरोगा को बदमाशों ने मारी गोलीबदमाशों ने मारी गोली

By

Published : Mar 24, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 10:43 PM IST

आगराः जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दारोगा को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से दारोगा की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

गौरतलब है कि क्षेत्र के गांव मेहरा में दारोगा प्रशांत यादव और दो पुलिसकर्मी एक मामले की जांच के लिए गए थे. इस दौरान एक आरोपी ने दारोगा पर गोली चला दी.

ये था घटनाक्रम
खंदौली के गांव नहर्रा निवासी शिवनाथ सिंह का बुधवार सुबह अपने छोटे भाई विश्वनाथ सिंह से आलू खुदाई को लेकर विवाद हो गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. इस पर दारोगा प्रशांत अपने सहकर्मियों संग मौके पर पहुंच गए. उनकी मौजूदगी में आलू खुदाई हुई. शाम तकरीबन सात बजे पुलिस ने विश्वनाथ को हंगामा करने के आरोप में पकड़ लिया.

पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर आने लगी. विश्वनाथ के पास तमंचा था. आरोप है कि उसने मौका देखकर तमंचे से दारोगा प्रशांत पर गोली चला दी. दारोगा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर एसएसपी बबलू कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी पहुंच गए. पुलिस टीम जांच में जुटी है.

सदर बाजार में थी तैनाती
प्रशांत यादव की तैनाती आगरा के सदर बाजार में थी. वह वर्ष 2015 से आगरा में तैनात थे. वह मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे.

Last Updated : Mar 24, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details