दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : सीनियर ऑफिसर की प्रताड़ना से परेशान एसआई ने की खुदकुशी - एसआई ने की आत्महत्या

यह मामला तब सामने आया जब एसआई और नांदेड़ जिला प्रशासन के अधिकारी रामदास पाटिल के बीच बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. हालांकि, क्लिप की सत्यता अब तक साबित नहीं हो पाई है.

एसआई ने की खुदकुशी
एसआई ने की खुदकुशी

By

Published : Aug 17, 2021, 1:24 PM IST

अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती जिले (Amravati district of Maharashtra) में एसआई अनिल बंदप्पा मुले (SI Anil Bandappa Mule) ने अपने सीनियर द्वारा प्रताड़ना (harassment by senior officer) से परेशान होकर आत्महत्या (suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि एसआई मुले अपने सीनियर ऑफिसर से उत्पीड़न से तंग आ गया था, जिसकी वजह से उसने 13 अगस्त को राहतगांव रिंग रोड इलाके में आत्महत्या कर ली.

यह मामला तब सामने आया जब एसआई और नांदेड़ जिला प्रशासन के अधिकारी रामदास पाटिल के बीच बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ. हालांकि, क्लिप की सत्यता अब तक साबित नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें :महाराष्ट्र : वाशिम से गोंदिया जा रही बस में युवती के साथ दुष्कर्म

नांदेड़ के रहने वाले एसआई मुले महाराष्ट्र पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. उन्हें 2014 से लंबित एक मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था. लेकिन 2018 तक उस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण नांदेड़ से राजापेठ थाने में उनका तबादला कर दिया गया था. साथ ही चार सालों में मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से डिप्टी पुलिस आयुक्त शशिकांत सातव ने उनका प्रमोशन भी रोक दिया था.

एसआई मुले ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारी पाटिल को फोन पर बताया जिसका कथित ऑडियो क्लिप सामने आया है. ऑडियो क्लीप से यह भी पता चलता है कि पाटिल उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details