एर्नाकुलम : काेराेना महामारी के बीच जैसा कि हर जगह ऑनलाइन कक्षायें ली जा रही हैं. लेकिन लगातार ऑनलाइन क्लास से छात्र बाेर हाे जाते हैं ऐसे में थाेड़ा बदलाव के लिए केरल के एक युवा ने भैंस पालने की साेची.
अपना अनुभव शेयर करते हुए मैथ्यु ने बताया कि जैसा कि वे किसान परिवार हैं उन्हें यह काफी अच्छा लग रहा है. वह M.Sc. अंतिम वर्ष के छात्र हैं.
मैथ्यू, कोथमंगलम के रहने वाले हैं. पिछले वर्ष लॉकडाउन शुरू हाेने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई थी. एक ही जगह बैठकर पढ़ाई करते-करते उन्हाेंने कुछ बदलाव की काेशिश की और भैंस पालने का फैसला किया.