दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में 63 छात्रों सहित 70 लोग कोरोना संक्रमित - जवाहर नवोदय विद्यालय सील

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु के एक आवासीय विद्यालय के 63 छात्रों सहित अब तक 70 लोगों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. फिलहाल संक्रमित छात्र और स्टाफ को स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

etv bharat
जवाहर नवोदय विद्यालय

By

Published : Dec 5, 2021, 7:06 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के चिक्कमगलुरु के एक आवासीय विद्यालय के 63 छात्रों सहित अब तक 70 लोगों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. सबसे पहले चिक्कमगलुरु जिले के एन आर पुरा तालुक के सीगोडु में जवाहर नवोदय विद्यालय के एक शिक्षक ने सकारात्मक परीक्षण किया.

बाद में छात्रों, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत कुल 418 सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गए, जहां शनिवार को 40 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया.

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र कोरोना संक्रमित

वहीं आज मामले बढ़कर 70 हो गए. इनमें 63 छात्र, तीन शिक्षक और चार गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल हैं. हर संक्रमित छात्र और स्टाफ को स्कूल में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

पढ़ें - Omicron Variants in India : शाहजहांपुर में विदेश से आए 30 लोग लापता

बता दें कि मामले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सरकार के फैसले की घोषणा की कि राज्य में ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों की घोषणा के बाद सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details