नई दिल्ली :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पांचवें चरण के तहत परिसर खोल दिया गया है. वहीं लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता देने के साथ ही जेएनयू प्रशासन ने ऑनलाइन काउंसिलिंग भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर जेएनयू प्रशासन ने ऑनलाइन काउंसलिंग सेवा की शुरुआत की है. बता दें कि ऑनलाइन काउंसलिंग सेवा 'योर फ्रेंड' के साथ मिलकर शुरू की गई है, जिसका लाभ छात्र 24 घंटे सातों दिन ले सकेंगे.
JNU में 5वें चरण के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू - Students start admission
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पांचवें चरण के तहत परिसर खोल दिया गया है. वहीं लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता देने के साथ ही जेएनयू प्रशासन ने ऑनलाइन काउंसिलिंग भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.
ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू
छात्रों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन काउंसलिंग
बता दें कि कोविड-19 के चलते जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पिछले काफी कई महीनों से बंद था. वहीं अब चरणबद्ध तरीके से विश्वविद्यालय खोला जा रहा है, जिसके तहत पांचवें चरण में छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं लंबे समय के बाद जेएनयू परिसर लौट रहे छात्रों के लिए जेएनयू प्रशासन ने ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा भी शुरू की है. छात्र 24 घंटे और सात दिन ऑनलाइन काउंसलिंग सेवा लाभ ले सकेंगे.