दक्षिण 24 परगना : पश्चिम बंगाल के कैनिंग के गौरदाहा हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक स्कूल के कई छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रेल की आवाजाही बाधित कर दी. दरअसल, उनके स्कूल के शिक्षकों के अचानक स्थानांतरण को लेकर बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया. बच्चों ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोककर आक्रोश जाहिर की.
शिक्षकों के बिना नोटिस के तबादले से भड़के स्टूडेंट्स, ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन - students protests
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में शिक्षकों के अचानक तबादले को लेकर स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया. बच्चों ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोककर आक्रोश जाहिर की.
Etv Bharat
स्कूल के एक छात्र ने कहा, "हमारे स्कूल में शिक्षकों का बिना किसी नोटिस के तबादला किया जा रहा है. हम चाहते हैं कि हमारा संदेश सरकार तक पहुंचे, इसलिए हम रेल पटरियों पर विरोध कर रहे हैं. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हमें इस मामले पर उच्च अधिकारियों से कोई सकारात्मक सूचना नहीं मिलती.