सहारनपुर : जिले के कस्बा गंगोह में तिरंगा यात्रा (Tiranga rally) के दौरान स्कूली बच्चों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' (Pakistan Zindabad slogans) के नारे लगाकर सबको हैरत में डाल दिया है. कार सवार युवकों ने तिरंगा यात्रा में छात्रों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो बनाकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बल्कि नारे लगाने वाले छात्र को खरी खोटी भी सुनाई है. स्कूली छात्रों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कस्बा गंगोह के सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल (silver oak public school Saharanpur) की ओर से शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. तिरंगा यात्रा में करीब 350 स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लेकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान पीले रंग की शर्ट पहने कुछ छात्र 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए कैमरे में कैद हो गए.
इस संबंध में एसएसपी विपिन टाडा का कहना है कि स्कूली छात्र 'भारत माता की जय', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. इसके बाद 5 से 6 स्कूली बच्चों ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. रैली का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल संचालक भूपेंद्र सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वीडियो के माध्यम से अज्ञात की तलाश की जा रही है. स्कूल संचालक ने 6 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.