पटना :कोरोना से बचाव के लिए मास्क की अनिवार्यता पर सरकार द्वारा विशेष बल दिया जा रहा है. ऐसे में मास्क अधिक समय तक पहने रहने से बुजुर्गों, अस्थमा के मरीजों और सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों को सांस लेने में तकलीफ की समस्याएं बढ़ने लगी हैं. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पटना के गोला रोड स्थित ज्ञान निकेतन स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्रों ने स्मार्ट फेस मास्क (Smart Face Mask) तैयार किया है.
छात्रों ने ऑटोमेटिक सेंसर बेस्ड मास्क बनाया (Students made Automatic Sensor based Mask) है, जिसको चेहरे पर लगाने पर मास्क हमेशा नीचे रहता है. अगर मास्क पहने व्यक्ति के दो गज के दायरे में कोई जीवित प्राणी और मनुष्य आता है तो मास्क ऑटोमेटिक चेहरे को पूरी तरह से कवर कर लेता है. ज्ञान निकेतन के आठवीं कक्षा के दो छात्र शशांक कुमार और प्रत्यूष शर्मा ने इस तकनीक का इजाद किया है.
शशांक ने बताया कि इस स्मार्ट मास्क में ऑर्डिनो मोटर को लगाया गया है. इस मास्क में एक ट्रांसमिटर और एक रिसीवर लगा हुआ है. ट्रांसमीटर अल्ट्रासोनिक साउंड वेव रिसीव कर रिसीवर को भेजता है और रिसीवर आर्डिनो से सिग्नल को प्रोसेस कर सर्वो मोटर को भेजता है, जो कमांड कंट्रोल करता है और मास्क ऑटोमेटिक ऊपर चला जाता है. ह्यूमन हिट को ट्रांसमीटर अल्ट्रासोनिक साउंड वेव के तौर पर रिसीव करता है. इसलिए जैसे ही कोई सामने आता है, मास्क ऑटोमेटिक ऊपर हो जाता है और व्यक्ति जैसे ही दो गज की दूरी से दूर होता है, मास्क फिर से नीचे चला जाता है.